केतार.
केतार में मंगलवार की दोपहर परती कुश्वानी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को आवेदन देकर सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता आनंद कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि आम बागवानी का लाभ देने के नाम पर चार-चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता ने दूसरे व्यक्ति के फोन पे नंबर पर रिश्वत की राशि ऑनलाइन ली है. इसका साक्ष्य भी मौजूद है. ग्रामीणों ने दोनों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर इसी पंचायत के ग्रामीण रासीदा देवी एवं दिनेश्वर प्रजापति ने सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता पर अबुआ आवास की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया है. इससे संबंधित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि आवास का निर्माण कार्य डोर लेवल एवं ढलाई लेवल तक करने के बावजूद उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बल्कि मस्टर रोल जीरो कर दिया जा रहा है. आवेदन देने वाले : आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से दीनदयाल गुप्ता, सोनी कुमारी, शंभू यादव, गुड्डी देवी, राजू कुमार रजक, सुनेश प्रजापति, सत्येंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, बृजेंद्र पाठक, शिशुपाल रजक व संतोष यादव शामिल हैं.आरोप निराधार है : सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उक्त लाभुकों का कार्य मेरे लॉगिन में आया ही नहींं है. ग्रामीणों का आरोप पूरी तरह निराधार है. वहीं कनीय अभियंता ने कॉल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है