23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां की तरह ही पेड़ भी प्रदान करती है सुरक्षा

एक पेड़ मां के नाम के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि गढ़वा. मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का संदेश देते हुए जीएन कॉन्वेंट स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों में प्रकृति के प्रति झुकाव बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करना कार्यक्रम का उद्देश्य था. विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन केशरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक गहरी भावनात्मक पहल है. मां की तरह ही पेड़ भी जीवन को पोषण, सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करते हैं. इसलिए मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर हम अपने जीवन ग्रह, पृथ्वी को भी स्वस्थ बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक योगदान दे सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब के इंचार्ज कृष्ण कुमार एवं उनके छात्र समूह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसन्त ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र शाह, विकास कुमार, मुकेश भारती, दिनेश कुमार, नीरा शर्मा, सुनीता कुमारी, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, चंदा कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश एवं संतोष प्रसाद की सराहनीय भूमिका निभायी. विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधे लगाए गए. इस दौरा बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें पेड़ के रूप में विकसित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel