गढ़वा.
गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन सोमवार को पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर किया गया. मौके पर क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में जिले के कई खेल प्रेमियों, संघ के सदस्यों व खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचित होकर जो अध्यक्ष और पदाधिकारी चुने गये हैं, वे अब आगामी तीन वर्षों तक क्रिकेट संघ से जुड़े रहेंगे. उन्होंने पदाधिकारियों से अपेक्षा जतायी कि वे जिले में क्रिकेट को नयी दिशा देंगे और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे. बेटियां कर रही शानदार प्रदर्शन : श्री ठाकुर ने कहा कि आज गढ़वा की बेटियां हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. खेल के क्षेत्र में भी उनका उत्साह बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं की 19 सदस्यीय एक टीम तैयार की गयी है, जिसे प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जायेगा. पूर्व मंत्री ने खेल में बढ़ती राजनीति पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर खेल को राजनीति में घसीटा गया, तो इसका बुरा असर सीधे खिलाड़ियों पर पड़ेगा. पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी निभायेंगे : इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष राज महेश्वरम ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. वहीं सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह चुनाव गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के समर्थन से यह संभव हो सका. उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट को गांव-गांव तक ले जाने और प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे. कार्यक्रम का संचालन झारखंड झामुमो के केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने किया. समारोह में जिले के कई खेल संघों के प्रतिनिधि, क्रिकेट खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.इन्हें किया गया सम्मानितसमारोह के दौरान सम्मानित होने वालों में गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज महेश्वरम, सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, डॉ पंकज प्रभात, रेखा चौबे, कोषाध्यक्ष रवि शंकर, सहसचिव कुमार गौरव, गौरव सिंह व अंकित सिंह शामिल हैं.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक उदय नारायण तिवारी, अनिता दत्त, वालीबाल संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे, तीरंदाजी संघ के सचिव धर्मेंद्र पाल, राइफल संघ के सचिव सतेंद्र यादव, कीक बॉक्सिंग सह सचिव मनोज संसाई, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ राम, हॉकी संघ से संतोष शुक्ला, कबड्डी संघ के शिवकुमार, शारीरिक शिक्षक सुशील तिवारी, विकास पांडे, कंचन प्रसाद, आकाश दीप ऋषि, आलोक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, चंदा देवी व अराधना सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है