28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश को देखते हुए नदियों का तटबंध जरूरी : विधायक

क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कांडी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना.

प्रतिनिधि, कांडी

क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कांडी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना. विधायक ने प्रखण्ड के सुंडीपुर, बरवाडीह, नारायणपुर,सोनपुरा,बनकट ,ढेलकाडीह ,कांडी सहित अन्य गांव का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का हाल जाना. उन्होंने सुंडीपुर में लोगों से मिलते हुए कहा कि कोयल व सोन नदी में तटबंध का निर्माण होना बहुत जरूरी है. यहां के हालात से वे पहले से अवगत हैं. तटबंध निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाया है.कोयल व सोन नदी में तटबंध निर्माण जल्द कैसे होगा, इसको लेकर वे राज्य व केंद्र सरकार से हमेशा संपर्क में हैं. इस मुद्दे को लेकर वे सजग हैं. जितना जल्द हो तटबंध निर्माण करायेंगे.तटबंध नहीं होने से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों एकड़ किसानों का जमीन नदी में समा जाता है. अभी तक लगभग एक दर्जन गांव सोन नदी में समाकर बेचिरागी हो गये हैं. विधायक नरेश प्रसाद सिंह अपने दौरे के क्रम में प्रखंड मुख्यालय कांडी पहुंचे. जहां पर पंचायत के मुखिया विजय राम के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने कांडी की समस्या से विधायक को अवगत कराया. कांडी से भवनाथपुर तक सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी द्वारा बाजार व हरिजन मुहल्ला में नाली निर्माण व सड़क निर्माण में बरते गये अनियमितता को लेकर अवगत कराया. मुखिया विजय राम व ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel