25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कला गुरु सम्मान से सम्मानित हुए केश्वर सिंह व गंगा सिंह

कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती तथा पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा गढ़वा ने गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के बंगाली डेरा (जनेवा) में कला गुरु सम्मान-2025 का आयोजन किया.

गढ़वा. कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती तथा पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा गढ़वा ने गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के बंगाली डेरा (जनेवा) में कला गुरु सम्मान-2025 का आयोजन किया. इस आयोजन में भगवान नटराज के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर लोककला साधक केश्वर सिंह तथा गंगा सिंह को तिलक लगाकर भगवान नटराज का स्मृति चिह्न तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्कार भारती के झारखण्ड प्रांत के मंत्री सह पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है. अपितु कला वह है, जो आत्मा को परमात्मा से मिलाने का माध्यम बनाये. मौके पर कला गुरु सम्मान से सम्मानित होनेवाले कला साधक केश्वर सिंह ने कहा कि उनका गला खराब होने के कारण वे तो गुमनाम से होने लगे थे, लेकिन संस्कार भारती और पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के बैनर तले नीरज श्रीधर और पवन कुमार पांडेय ने आज उन्हें जो कला गुरु सम्मान दिया है, उससे उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने मरते हुये व्यक्ति में नई जान फूंक दी हो. मौके पर कला गुरु सम्मान से सम्मानित होनेवाले गंगा सिंह ने कहा कि इस सम्मान के लिएसंस्कार भारती एवं पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच का वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel