श्री बंशीधर नगर.
किसान मित्रों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. विदित हो कि प्रदेश किसान मित्र संघ के निर्देश पर किसान मित्र अपने संघ के अध्यक्ष सुदेश्वर विश्वकर्मा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. किसान मित्रों ने बताया कि वह सभी किसान मित्र कृषि संबंधित सभी कार्य करते आ रहे हैं. पर उन्हें प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है. प्रदेश स्तरीय किसान मित्र संघ के निर्देशानुसार वे सभी किसान मित्र हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, आंदोलन जारी रहेगा. विधायक से की मुलाकात : किसान मित्रों ने क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि किसान मित्रों को एक साल का प्रोत्साहन राशि और झारखंड कैबिनेट के द्वारा पारित प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है. जबकि वे सभी लगातार कार्य करते रहे हैं. इसपर विधायक ने आश्वस्त किया कि वह उनकी बातों को कृषि मंत्री तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे.उपस्थित लोग : मौके पर दिलीप पटेल, अरुण कुमार, बिपिन बिहारी सिंह, मुकेश शुक्ला, आशीष गुप्ता, शाहिद अख्तर, मनोज सिंह, धर्मेंद्र प्रताप देव, श्रीनाथ मिश्रा, संजय सिंह सहित कई किसान मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है