22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाडली सेवा सदन सील, संचालक एवं उसकी पत्नी गिरफ्तार

लाडली सेवा सदन सील, संचालक एवं उसकी पत्नी गिरफ्तार

गढ़वा.

उपायुक्त शेखर जमुआर को गोदरमाना के लाडली सेवा सदन में अल्ट्रासाउंड से लिंग जांच किये जाने की सूचना मिली थी. गोदरमाना रंका प्रखंड के आखिरी छोर पर स्थित है और यह स्थान छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है. पता चला था कि यहां झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य से गर्भवती महिलाएं आती हैं तथा सेरा सदन में गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच की जाती है. सूचना के आधार पर उपायुक्त ने रंका के अनुमंडल पदाधिकारी रूद्र प्रताप की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया. इसमें शिव पूजन तिवारी, अंचल अधिकारी रंका, डॉ असजद अंसारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंका एवं रोहित रंजन सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका शामिल थे. इस जांच दल ने गोदरमाना पहुंचकर सीधे लाडली सेवा सदन में छापेमारी की. इस दौरान संचालक तबस्सुम आरा ने बताया कि यहां लिंग जांच नहीं होती है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज अंकिता देवी ने बताया कि उसने पूर्व में दो बार इसी केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच करायी है. मरीज द्वारा अल्ट्रासाउंड के लिए इस्तेमाल होने वाला कमरा बंद पाया गया. कमरा खुलवाने पर वहां एक नवजात बच्चा पाया गया. इसी कमरा से सटा एक छोटा कमरा था, वहां वाशरूम लिखा हुआ था और ताला बंद था. जब उस कमरे को खुलवाया गया, तो उसमें अल्ट्रासाउंड मशीन, बेड, जेल, गलब्स सहित अन्य सामग्री पायी गयी.

पंजी मिली, जांच करा चुकी महिलाओं के नाम भी : इस दौरान सेवा सदन में आये मरीज की पंजी भी मिली. इसमें अल्ट्रासाउंड जांच करायी मरीज अमिता सिंह का नाम दर्ज पाया गया. उसकी पंजी और मरीज का पूर्व में इसी केंद्र पर कराये गये अल्ट्रासाउंड जांच की रिपोर्ट भी जब्त कर ली गयी. छापेमारी के दौरान जांच दल को लाडली सेवा सदन गोदरमाना से बेहोश करने का इन्जेक्शन, दवा, गर्भपात कराने की दवा व किट सहित अन्य प्रतिबंधित दवा, कई चिकित्सकों के नाम के मुहर व पर्ची सहित अन्य आपत्तिजनक दवा व मेडिकल सामग्री भी पायी गयी.

संचालिका बोली, बच्चा झाड़ी में मिला : छापेमारी के दौरान लगभग एक दिन के जो नवजात शिशु (लड़का) मिला था, उसे बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया. यहां एनआइसीयू में बच्चा इलाजरत है. सेवा सदन की संचालिका तबस्सुम आरा ने बताया कि यह बच्चा झाड़ी में फेका मिला है. इसके माता-पिता का कोई पता नहीं है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी बच्चे के बारे में अवगत करा दिया गया.

रंका थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी : अल्ट्रासाउंड मशीन सहित सभी उपकरण व सामग्री जब्त कर रंका थाना में रखा गया है. जबकि यहां पर पकड़ी गयी संचालिका तबस्सुम आरा एवं उसके पति शाहीद आलम जो सेवा सदन के मालिक हैं, उनके खिलाफ रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

लिंग जांच है गैर कानूनी : इस संबंध में उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच करना तथा गर्भपात कराना गैरकानूनी है. इस कार्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जायेगा. साथ ही उन्होने अपील की कि कोई भी मेडिकल सेंटर/नर्सिंग होम इस प्रकार का अवैध कार्य न करें. अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel