प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में स्थित प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चोरी की यह घटना अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सौग़वाल खड़े करती है. जानकारी के अनुसार, कोविड काल में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट रखने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से 50 बेड वाला प्री फेब्रिकेटेड अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था. हालांकि भवन बनकर तैयार होने के बावजूद उसमें इलाज शुरू नहीं हो सका था. इसी बीच, चोरों ने सुनसान पड़े इस अस्पताल भवन को निशाना बनाते हुए ऑक्सीजन पाइप, वायरिंग की कॉन्स्टेंटर तारें और पंखे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी कर ली. गंभीर बात यह है कि इस चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. अस्पताल कर्मचारियों को तब जाकर घटना की जानकारी हुई जब वे हाल ही में उक्त भवन की सफाई और निरीक्षण के लिए पहुंचे. अंदर जाकर देखा तो तमाम जरूरी उपकरण गायब थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चोरी एक-दो दिन में नहीं, बल्कि योजनाबद्ध ढंग से की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल परिसर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है