25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

सदर अस्पताल में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

गढ़वा.

सदर अस्पताल में रविवार को नालसा एवं झालसा के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार एवं सचिव निभा के निर्देश पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर्स) की तीन सदस्यीय टीम ने किया, जो आयुष्मान कार्ड बनवा रहे लाभार्थियों के साथ मिलकर जागरूकता फैला रहे थे. कार्यक्रम के दौरान पीएलवी अरविंद तिवारी ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन कराने और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया. पीएलवी तृप्ता भानु ने विक्टिम कंपनसेशन (पीड़ित या भुक्तभोगी को मुआवजा) संबंधी योजना के तहत मुआवजा प्राप्त करने की प्रक्रिया समझायी और घरेलू विवादों को आपसी संवाद व मध्यस्थता के जरिये सुलझाने की सलाह दी. उन्होंने जिले में स्थित मिडिएशन सेंटर की सुविधाओं की भी जानकारी दी. पीएलवी सुनीता पांडेय ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाली स्पॉन्सरशिप सुविधा, कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-15100 और बच्चों से संबंधित मामलों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 की जानकारी साझा की. इस अवसर पर सदर अस्पताल के एचआरआइटी हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर रितिक कुमार तथा इलाज के क्रम में उपस्थित लोग में उदय साह, रंजू देवी, रमेश सोनी, राजकुमार भुइयां और संजीदा बीबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel