गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने पिछले माह गढ़वा शहरी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसियों के औचक निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं मिलने पर तीन गैस एजेंसियों के संचालकों को एक सप्ताह का समय देते हुए नोटिस दिया था. दरअसल शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीन गैस एजेंसियों के गोदाम शहरी क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई थी. इन्हें ग्रामीण वितरक का लाइसेंस प्राप्त है. पर ये शहरी क्षेत्र में सेवा प्रदाता का काम कर रहे हैं तथा उनके अवैध गैस गोदाम शहरी क्षेत्र में हैं. इस पर एसडीओ ने कचहरी रोड स्थित आर्यन एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी,मेराल, भारद्वाज भारत गैस एजेंसी कल्याणपुर तथा मां दुर्गा एचपी गैस एजेंसी ओबरा के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर शहरी क्षेत्र से गोदामों को हटाने का निर्देश दिया था. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था कि क्यों नहीं उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की दिशा में कार्रवाई की जाये. लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद उन्होंने इन गोदामों को स्थानांतरित नहीं कराया है. इस पर एसडीओ ने इन सभी एजेंसियों को आखिरी दो दिन का समय दिया है. कहा है कि इस दौरान गोदाम शिफ्ट नहीं करने वालों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा के अलावा अन्य वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है