गढ़वा.
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष उदय कुशवाहा की अध्यक्षता में मेराल प्रखंड के अरंगी गांव में एक देश एक चुनाव को लेकर किसानों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने एक देश एक चुनाव का समर्थन किया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के उदय कुशवाहा ने कहा कि एक देश एक चुनाव राष्ट्रहित में जरूरी है. इससे देश में विकास की गति तेज होगी. समय और पैसा दोनों बचेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव वर्ष 1952, 1957, 1962 और 1967 में एक साथ कराये गये थे. 1983 में चुनाव आयोग ने भी एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दिया था. इसके बाद विधि आयोग ने भी 1999 की अपनी 170वीं रिपोर्ट में इस विचार को दोहराया था. पुनः नरेंद्र मोदी सरकार इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होगा, तो जनता को प्रशासनिक समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंगद कुमार, बलराम महतो, रामा प्रसाद बिंद, हरिओम प्रसाद महतो, जीतन महतो, मुस्लिम अंसारी, विजय कुमार कुशवाहा, लालदीप मेहता, संजय कुशवाहा, दिलीप कुमार, एस कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा, जयप्रकाश कुमार, अखिलेश कुशवाहा, लव कुमार कुशवाहा, राम स्वरूप महतो, विजय कुमार, लखन कुमार व संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है