श्री बंशीधर नगर.
सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव में मनरेगा योजना के तहत बन रहे डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किये जाने का मामला समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी ने मंगलवार को योजना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के बाद उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है. गहनता से सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. इसके बाद संबंधित लोगों पर कारवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सोनडीहा पंचायत के दक्षिणी टोला स्थित अहमद अली के खेत में डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन से खुदाई की गयी थी. समाचार संकलन करने गये पत्रकारों के साथ भी लाभुक द्वारा बदसलूकी की गयी थी. मामला सार्वजनिक होने के बाद मनरेगा के कार्य में गड़बड़ी करनेवालों ने मामले की लीपापोती करते हुए जांच रिपोर्ट में जेसीबी मशीन का प्रयोग नहीं करने की बात कही है. मौके पर लोकपाल ने लाभुक एवं ग्रामीणों का बयान कलमबद्ध किया. इसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई के फोटोग्राफ्स भी उपस्थित पत्रकारों से लिया. मौके पर मनरेगा के सहायक अभियंता रंजीत कुमार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है