22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन हुआ प्यार, प्रेमी-प्रेमिका बेंगलुरु से बरामद

ऑनलाइन हुआ प्यार, प्रेमी-प्रेमिका बेंगलुरु से बरामद

धुरकी.

धुरकी थाना क्षेत्र की एक युवती एवं उसके प्रेमी को धुरकी पुलिस ने बेंगलुरू से हिरासत में लेेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से प्रेमिका को प्रेमी के साथ भेज दिया गया. बताया गया कि धुरकी थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की को ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उत्तरप्रदेश के एक युवक से प्यार हो गया. इधर करीब एक महीने पहले लड़का से मिलने के लिए लड़की भागकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. वहां पर उसके प्रेमी सह बेंगलुरु में काम करनेवाले उत्तर प्रदेश के मलारी गांव निवासी थाना सालपुर, जिला गोंडा निवासी रामशंकर वर्मा, पिता बलराम वर्मा भी पहुंचा और फिर दोनों बेंगलुरू चले गये. वहां पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. इधर इस मामले की जानकारी जब युवती के पिता को हुई, तो उन्होंने धुरकी थाने में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने कांड संख्या 40/ 25 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने एक टीम गठित की. इसमें थाना के एसआइ सुनील कुमार राम के साथ चौकीदार लेखपाल यादव एवं शव्या कुमारी को बेंगलुरु भेज कर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका को गढ़वा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहां से दोनो के बालिग होने एवं कोर्ट मैरिज किये जाने की वजह से रिहा कर दिया गया. न्यायालय में प्रेमी व प्रेमिका दोनों ने एकसाथ स्वेच्छा से रहने की बात स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel