26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा जिले के ब्लैक स्पॉट पर तकनीकी सुधार करें : डीसी

समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बैठक हुई.

जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सड़क सुरक्षा को लेकर दिये गये निर्देश गढ़वा. समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बैठक हुई. इसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी, नगर परिषद प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में शहर की प्रमुख समस्याएं जैसे अतिक्रमण, यातायात जाम, कचरा प्रबंधन, बिजली व्यवस्था और सौंदर्यकरण पर चर्चा की गयी. खादी बाजार मैदान, तेतरियाटांड़ उंचरी मैदान और गोविंद प्लस टू विद्यालय मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. शहर के चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकलन कर सुधार के लिए कहा. ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मुख्य सड़कों पर डिवाइडर निर्माण और लाइटिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. स्टेट हाईवे अथॉरिटी ने छह महीने में कार्य पूर्ण करने की बात कही. भारी वाहनों के लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य सुबह 7 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद ही करने का निर्देश दिया गया. सीमावर्ती इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर नए चेकपोस्ट व संकेतक लगाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया. शहर की नदियों को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने, ईंट भट्टों को बंद करने, आवारा पशुओं पर रोक लगाने और बड़े प्रतिष्ठानों को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गये. गढ़देवी मंदिर के पास दिहाड़ी मजदूरों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने की बात कही गयी. प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel