21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता को ससुरालवालों ने पीटा, घायल

थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये.

गढ़वा. थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के रंका थाना क्षेत्र के वीरबांध गांव निवासी समसुद्दीन अंसारी का पुत्र इशारउद्दीन अंसारी तेतरडीह गांव निवासी तजमुल अंसारी की पत्नी नरगिस बीबी, ओबरा गांव निवासी अख्तर अंसारी व उसकी पत्नी हाजरा बीवी व दूसरे पक्ष के ओबरा गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी का पुत्र जाहीर अंसारी के नाम शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में रंका थाना क्षेत्र के होन्हें खुर्द गांव निवासी अली हुसैन अंसारी का पुत्र उमर अंसारी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी रेहना बीबी की शादी 2023 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसे दान दहेज देकर ओबरा गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी का पुत्र जाहिर अंसारी के साथ किया था. इसके बाद से वह एक साल तक रेहाना बीबी को किसी तरह से अपने घर में रखा. इसके बाद रेहाना बीबी ने एक पुत्र का जन्म दिया. इसके बाद उसे एक महीने अपने मायके में रहने के लिए उसे समझा बुझाकर मायके पहुंचा दिया. इसके बाद उसे एक साल तक वहीं छोड़ दिया. इस बात को लेकर रेहाना बीबी के पिता उमर अंसारी ससुराल के लोगों को ले जाने के लिए कई बार समझाया. लेकिन ससुराल के लोगों ने इसका बात नहीं माना. इसके बाद अपने रिश्तेदार के साथ रविवार को अपनी बेटी के घर ओबरा गांव पहुंच कर आपस में पंचायत बैठाया था. इसमें दोनों पक्षों को आपस में समझौता कराने का प्रयास किया गया. लेकिन लड़का पक्ष के लोगों ने पैसे एवं गाड़ी की मांग करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपस में नोक झोंक होने लगा और लड़का पक्ष के लोगों ने उक्त लोगों को साथ मारपीट करने लगे. जिसमें उक्त सभी रिश्तेदार घायल हो गये. पुलिस दिये गये आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel