श्री बंशीधर नगर. चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में चेंबर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों का चुनाव आयोजित कराने को लेकर चुनाव आयोग का गठन किया गया.चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव पदाधिकारी तस्लीम खान को तथा सहयोगी के रूप में आनंद अग्रवाल,ओमप्रकाश चौबे,राजन सोनी तथा राकेश कुमार को बनाया गया. बैठक में आगामी 20 जुलाई से 29 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाने तथा नामांकन एक और दो अगस्त को,इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त को अपना नाम वापस ले सकते हैं.मतदान आगामी 10 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 3बजे तक कराने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष पद के लिये नामांकन शुल्क 7500 रुपये,सचिव पद के लिये नामांकन शुल्क 5100 रुपये तथा सदस्य के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभुनाथ सौदागर,हृदयानंद कमलापुरी,रंजन कुमार उर्फ छोटू,मनोज कुमार,शमीम खान,बिरेन्द्र कमलापुरी, विनोद कुमार,भोलू कुमार,आनन्द कुमार, मिक्की जायसवाल, सचिव गोपाल जायसवाल, रूपेश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, परीक्षार्थी घायल
गढ़वा. एनएच 39 गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव के समीप शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति मेराल गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र अश्विनी कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि अश्विनी कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर शुक्रवार को बीए पार्ट वन की परीक्षा देने के लिए गढ़वा स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहा था. इसी क्रम में लगमा गांव के समीप अचानक एक कुत्ता उसकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया. उससे बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी है. इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भेजवाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है