23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक

खेल प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक

श्री बंशीधर नगर.

स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में सोमवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खेल शिक्षक विजयानंद तिवारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को खेलो झारखंड, सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता और जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी खेल प्रतियोगिताओं के विद्यालय, प्रखंड व जिलास्तर पर आयोजन की तिथि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इसकी जानकारी सभी को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त सभी खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया जाता है. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना से कार्य करने की क्षमता और प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने का प्रयास करना है. इसलिए सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ विभाग द्वारा निर्धारित खेल कार्यक्रम अपने-अपने विद्यालयों में निष्ठा पूर्वक लागू करेंगे. वहीं तहमीना ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए खेलकूद का आयोजन जरूर हो.

उपस्थित लोग : बैठक में सीआरपी प्रशांत कुमार देव, संजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार केशरी, शोभा पांडेय, शक्ति दास सिन्हा, प्रधानाध्यापक संजय मेहता, सुधीर चौबे, अखिलेश प्रसाद, रमेश कुमार, निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, घनश्याम शुक्ल, संजय कुमार, कमलेश पांडेय, उदय कुमार, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनूप विश्वकर्मा, मदन राम, मुनेश्वर मेहता, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा, कुमारी नीलम पांडेय, संध्या कुमारी, रागिनी रवानी, तस्लीमा खातून व मीरा कुमारी सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel