23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ जुलाई को देशव्यापी चक्का जाम को लेकर बैठक

नौ जुलाई को देशव्यापी चक्का जाम को लेकर बैठक

श्री बंशीधर नगर.

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक नगर पंचायत क्षेत्र के अहीपुरवा गांव निवासी राजेश कुमार के आवास पर हुई. अखिल भारतीय किसान महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब, किसान व मजदूर विरोधी है. देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है. लोगों के आम जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रही है. बेरोजगारी की मार से युवा त्रस्त हैं. किसान भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं से इस सरकार को कोई लेना-देना नही है. ऐसी परिस्थिति में जनता के समक्ष आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नही है. उन्होंने कहा कि आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित देश व्यापी चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको अभी से लगने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को गांव-गांव तक बताने की जरूरत है. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के 14 सदस्यीय जिला संयोजन समिति का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार जनविरोधी श्रम कोड को निरस्त कराने व एमएसपी की गारंटी कराने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 20 मई को नगर उंटारी व गढ़वा में प्रतिवाद मार्च व सभा आयोजित की जायेगी.

समिति में शामिल लोग : संयोजन समिति में राजेश कुमार, अजय सिंह, रामविनय विश्वकर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, इंद्रदेव चौधरी, लालमुनी गुप्ता, कामेश्वर सिंह, दिलीप गुप्ता, कालीचरण मेहता, सुनीता देवी, श्रीराम रवि, विद्या पासवान तथा रामनाथ उरांव को शामिल किया गया.

उपस्थित लोग : बैठक में अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विमल दास, सुनीता देवी व कामेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel