गढ़वा. केतार थाना क्षेत्र के कधवन गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक लड़की कि मौत हो गयी. वहीं दूसरी घायल हो गयी. मृतका पांडू थाना क्षेत्र के सिलदिली गांव निवासी स्वर्गीय सत्येंद्र पासवान की पुत्री देवंती कुमारी (15 वर्ष) बतायी गयी है. जबकि घायल युवती नावाडीह गांव निवासी विनोद पासवान की पुत्री को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया है कि उक्त दोनों कधवन गांव में अशर्फी पासवान के घर एक शादी समारोह में आयी थी. इस दौरान दोनों सोन नदी में स्नान करने चली गयी. इसी क्रम में पानी के तेज बहाव में दोनों स्नान करने के दौरान फंस गयी. इसके बाद देवंती एवं पुष्पा डूब गयी. इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. इस दौरान देवंती कुमारी की स्थिति काफी बिगड़ गयी. परिजनों ने गंभीर स्थिति में दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल लाया. यहां देवंती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. वहीं अंत्य परीक्षण के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है