रंका.
रंका अनुमंडल मुख्यालय के दुष्कर्म पीड़िता 12 वर्षीय नाबालिग की मौत मंगलवार की रात गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह एक आर्केस्ट्रा पार्टी में डांसर का काम करती थी. मृतका की मां ने उसके साथ आर्केस्ट्रा में शामिल लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि चिनिया थाना के चफला निवासी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र बबलू चौधरी एक महीना पहले आर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए ले गया था. बेटी को पेट में काफी दर्द होने पर चफला में ही नीम-हकीम चिकित्सक के पास इलाज किया जा रहा था. बेटी की हालत गंभीर होने पर बबलू चौधरी ने दो जून को शाम में उसे घर पहुंचा दिया. सुबह मंगलवार को नाबालिग को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन उसे मृत अवस्था में रंका घर ले आये. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ नाबालिग के घर पहुंचे. और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि नाबालिग की मां ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है