गढ़वा. शहर के इंदिरा गांधी रोड निवासी 12 वर्षीय अनाथ बालक अतिराज केशरी का भविष्य अब अंधकारमय नहीं होगा. रामनवमी के मौके पर पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अतिराज को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उसकी पढ़ाई की जिम्मेवारी ली है. स्व. राजेश प्रसाद केशरी व स्व.जूली केशरी के पुत्र अतिराज की पूरी पढ़ाई का खर्च श्री ठाकुर वहन करेंगे. रामनवमी के मौके पर मझिआंव मोड़ झंडा चौक पर महावीर मंडल के मंच पर श्री ठाकुर ने यह घोषणा की. वहीं जेएमडी हीरो शोरूम चिरौंजिया के प्रोपराइटर मार्तंड प्रताप सिंह व मणिभद्र सिंह ने भी अतिराज को मंच से 25 हजार रु की सहयोग राशि दी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी वे अतिराज को सहयेाग करेंगे. विदित हो कि महावीर मंडल के संरक्षक रहे राजेश प्रसाद केशरी के पुत्र अतिराज को रामनवमी के मौके पर मंच से सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री ठाकुर को उसे सम्मानित करने के दौरान अतिराज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उसके माता-पिता के नहीं होने की जानकारी मिलने पर श्री ठाकुर ने तत्काल अतिराज को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उसके पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है