खरौंधी.
खरौंधी प्रखंड के अमरोरा गांव में विधायक अनंत प्रताप देव ने 19.92 लाख की लागत से बननेवाले गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उमवि अमरोरा परिसर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि विरोधियों ने हमेशा विकास कार्य को रोका है. उनके परिवार के लोगों ने भवनाथपुर में एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट लगाने का काम किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पावर प्लांट का भी शिलान्यास कराया था. लेकिन यहां के पूर्व विधायक ने पावर प्लांट का निर्माण नहीं होने दिया. उन्होंने डोमनी बराज का काम भी रोकवाने का प्रयास किया है. इस कारण लोगों के खेतों मे पानी नहीं पहुंच सका. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत दिल्ली में भाजपा सरकार ने कहा था कि महिलाओं को 2500-2500 रु प्रतिमाह देंगे. लेकिन उन्होंने अभी तक नहीं दिया. उन्होंने बताया कि सदन में उन्होंने क्षेत्र के विकास का मामला उठाया. जबकि पूर्व विधायक उलूल-जुलूल सवाल उठाते थे. विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में चापाकल लगाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सियाराम ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर धर्मराज पासवान, देवदत प्रसाद, श्याम सुंदर राम , रामचरित्र मेहता, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रदीप सिंह, रामवृक्ष पाल, चंदन सिंह, संगीता देवी, आलिम अंसारी व संवेदक नीरज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है