22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा खाने वाले मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय

पैसा खाने वाले मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय

भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा ने कहा है कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. यहां उनकी सरकार बनते ही सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. वहीं बंगलादेशी घुसपैठियोंं को चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा. श्री सरमा रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेराल प्रखंड के पेशका में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. हिमंता ने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से गढ़वा की जनता के घरों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए जो राशि भेजी, उसे यहां के विधायक व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभाग से मिलकर गबन कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद कोई जेल जाये या न जाये, लेकिन जल जीवन मिशन का पैसा खाने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जेल जाना तय है. सभा के दौरान श्री सरमा ने मिथिलेश ठाकुर का नाम लेकर उनपर सांप्रदायिक राजनीति करने तथा दुर्गा पूजा पर प्रतिमा को रोकने वालों को मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बालू की लूट की वजह से यहां बालू सोना से भी महंगा हो गया. उन्होंने सवाल किया कि जब गरीब को बालू मिलेगा ही नहीं, तो उनका अबुआ आवास कैसे बनेगा. उन्होंने मां गढ़देवी मंदिर के गेट पर मंत्री श्री ठाकुर की अपने माता-पिता का नाम लिखवाने के लिए भी आलोचना की. कहा कि मिथिलेश ठाकुर द्वारा बनाया गया गढ़देवी मंदिर का गेट बालू लूट का पैसा है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर सहित यहां के मंत्री इरफान अंसारी व आलमगीर आलम ने गरीबों के लिए लायी गयी योजना की राशि लूटी है. श्री सरमा ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही इन सब का हिसाब किया जायेगा.

पति-पत्नी की शूटिंग चल रही है : हिमंता ने हेमंत सोरेन के विषय में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के लिए और कल्पना सोरेन अपने भाषण में हेमंत के लिये बोलती हैं. पूरे चुनाव प्रचार में पति-पत्नी की शूटिंग चल रही है. उन्होंने पिछले चार नवंबर को गढ़वा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेे गढ़वा की सभा से लौटने के बाद इस सभा को ऐतिहासिक बताया था. प्रधानमंत्री ने यहां के लोगों की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रधानमंत्रीजी ने उनको यहां की व्यवस्था देखने के लिए भेजा था. इसलिए प्रधानमंत्री की सभा का सम्मान करते हुए हमें यहां से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, तो वह गढ़वा आकर यहां के लोगों के साथ भोजन करेंगे. पेशका की सभा में उपस्थित भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की विजय की शुरूआत गढ़वा सीट से ही होगी.

10 बजने से पहले साफ कर दें : हिमंता ने लोगों से कहा कि आप 13 नवंबर को अपना मतदान कर 10 बजने से पहले ही मिथिलेश ठाकुर को साफ कर दें. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने तथा संचालन मेराल मंडल महामंत्री राजेश यादव ने की.

चार घंटे विलंब से पहुंचे हिमंता, जमी रही भीड़ : हिमंता विश्व सरमा अपने निर्धारित समय 11 बजे से करीब चार घंटे विलंब से 2.50 बजे सभा स्थल पर पहुुंचे. भीड़ उनको सुनने के लिए जमी रही. इस बीच सभा में स्थानीय नेताओं का संबोधन चलता रहा. सभा को सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद घूरन राम, भाजप जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, महामंत्री संतोष दूबे, जिप सदस्य अमृतांजलि दूबे, आजसू जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता राजकुमार मधेशिया, सूरज गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामाशीष तिवारी, करकोमा पंचायत के मुखिया विरेंद्र तिवारी, स्थानीय मुखिया राम प्रताप, लालमोहन, मुरली श्याम सोनी व राम प्रवेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी विनय चंद्रवंशी, गुड्डु पांडेय, अनिल कुमार, आलोक साह,देवकांत ओझा, डॉ विश्वनाथ ठाकुर, रामसेवक गुप्ता, अजय पाल, मनोज विश्वकर्मा व कमलेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel