26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अप्रैल महीने में ही सूख गयीं प्रखंड की अधिकतर नदियां

अप्रैल महीने में ही सूख गयीं प्रखंड की अधिकतर नदियां

भवनाथपुर.

भीषण गर्मी के कारण सदाबह कही जानेवाली प्रखंड की कई नदियां पूरी तरह सूख गयी हैं. इससे अप्रैल में ही तटवर्ती गांवों में जहां जलसंकट उत्पन्न हो गया है, वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी पानी का संकट हो गया है. भवनाथपुर प्रखंड की नौ पंचायतों में बहने वाली करीब आधा दर्जन नदियां पूरी तरह बेपानी हो गयी हैं. कैलान पंचायत व पंडरिया पंचायत के बीच से गुजर कर व फिर सेल डैम से निकलकर बनरझूला व झरिअवा नाला को छोड़ किसी नदी-नाले में पानी नहीं है. प्रखंड की मकरी पंचायत के बड़का खाड़ी नामक स्थान से बगही नदी की उत्पत्ति हुई है. यह नदी मकरी पंचायत के बीच से गुजर कर चपरी पंचायत के सिंघिताली गांव के किनारे से होकर खरौंधी प्रखंड के ढंढरा नदी में मिलतीं है. वह नदी भी पूरी तरह से सूख गयी है. मकरी पंचायत व अरसली दक्षिणी पंचायत के बीच में कड़िया डैम के पास से निकलने वाली रजदहवा नदी बुका, भवनाथपुर, सिंघिताली गांव होते हुए खरौंधी प्रखंड के ढंढरा नदी में मिलती है. यह नदी भी पूरी तरह सुख चुकी है. यह दोनों नदियां सदाबह हुआ करती थी.

उधर कैलान पंचायत के बीच जंगलों से गुजरने वाली नदियों में एक झोंक नदी है. इसमें भी पानी नहीं है. इसी पंचायत में पिआह नाला है, जो सूख गया है. अरसली उत्तरी पंचायत के जमुतिया जंगल से निकलकर वैषनाराज नदी बहती है, जो झुमरी गांव होते हुए टाउनशिप रेलवे साइडिंग के बीच से होकर सेल डैम में मिलती है. इस नदी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है. यह भी पूरी तरह से सूख चुकी है. इधर पंडरिया पंचायत में करमाही व फुलवार के बीच से गुजरने वाली दो नाला बनरझूला व झरिअवा सेल डैम से हो कर गुजरती हैं. इन दोनों नदियों को छोड़कर प्रखंड क्षेत्र की सभी नदियां सूख गयी है. आम जनों के साथ-साथ पशुओं, पक्षियों को भी भीषण गर्मी में पानी के बगैर भटकना पड़ रहा है. जंगल में पानी व भोजन के अभाव में भटक कर कई लंगूर गांवों में तथा सेल के टाउनशिप आवासीय परिसर में पहुंच रहे हैं.

तापमान 40 पार, घर से निकलना हुआ मुश्किलअप्रैल के मध्य में ही तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. ऐसे में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मई और जून में स्थिति और बदतर हो सकती है. ऐसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ते तापमान में मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भारी समस्या हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel