23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा व परंपरा के साथ मनायी गई नाग पंचमी

भवनाथपुर के अरसली उत्तरी पंचायत के महुरांव गांव में नाग पंचमी पर्व पर भव्य आयोजन किया गया.

विषैले जीवों से बचाव के संकल्प के साथ 1990 से हो रहा है मेला आयोजन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर के अरसली उत्तरी पंचायत के महुरांव गांव में नाग पंचमी पर्व पर भव्य आयोजन किया गया. नाग बाबा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मेला का आनंद उठाया. श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर नाग बाबा को दूध, लावा अर्पित किया. पूजा समिति के अध्यक्ष शंकर चंद्रवंशी ने यजमान की भूमिका निभायी, जबकि पुजारी सुधीर चौबे ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न करायी. इस दौरान भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर से लेकर मेला स्थल तक उमड़ी रही. 24 वर्षों से होता है मेला का आयोजन नाग पंचमी के अवसर पर महुरांव में पिछले 24 वर्षों से मेला लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि 1990-91 से नाग बाबा मंदिर परिसर में यह परंपरा शुरू हुई थी. महुरांव निवासी स्व. जवाहर साह ने वर्ष 1984 में नाग बाबा की स्थापना की थी. स्थानीय मान्यता के अनुसार उस समय क्षेत्र में विषैले जीव-जंतुओं के काटने से लगातार हो रही मौतों से परेशान होकर उन्होंने मंदिर की स्थापना करवायी थी. जब तक वे जीवित रहे, तब तक वे नाग बाबा स्थल पर झाड़-फूंक कर लोगों का उपचार करते थे, और लोगों को इससे लाभ भी मिलता था. उनकी मृत्यु के बाद यह परंपरा धीमी हो गयी, लेकिन श्रद्धा में कोई कमी नहीं आयी. दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं मेला में नाग पंचमी पर यहां प्रखंड के दर्जनों गांव से श्रद्धालु पहुंचते है और पूजा अर्चना के बाद मेले का आनंद लेते हैं. इस दौरान प्रखंड के अरसली दक्षिणी, सिंदुरिया, भवनाथपुर, चपरी, पंडरिया, झुमरी, कैलान और मकरी के श्रद्धालु नाग बाबा में अपार आस्था रखते हैं. नाग पंचमी के दिन नमक का त्याग कर केवल मीठा भोजन करते हैं. भजन कीर्तन का हुआ आयोजन इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया. मेले के आयोजन में शंकर चंद्रवंशी, सुधीर चौबे, जितेन्द्र गुप्ता, बजरंगी साह, सुनील कुमार, मुरारी विश्वकर्मा, गुड्डू चेरो, आशुतोष चौबे, मंटू विश्वकर्मा, अशोक बैठा सहित अन्य स्थानीय युवाओं का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel