गढ़वा.
जिला बॉक्सिंग संघ ने गणेश बॉक्सिंग केंद्र में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाले गढ़वा के खिलाड़ी ऋषि बाबू के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि विपिन बिहारी तिवारी व पूर्व खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता थे. मौके पर ऋषि बाबू को सम्मानित करने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में ऋषि बाबू की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें और उनके कोच रामप्रवेश तिवारी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद गढ़वा जैसे सीमांत क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं, जो अत्यंत गर्व की बात है. विशिष्ट अतिथि विपिन बिहारी तिवारी ने ऋषि बाबू सहित पूर्व में सीबीएसइ जोनल प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके खिलाड़ियों लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, सौरभ कुमार और चंद्रशेखर कुमार को भी शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पूर्व खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना गढ़वा जैसे जिले के लिए गर्व की बात है. उल्लेखनीय है कि 20 से 25 अप्रैल तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ऋषि बाबू ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रांज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. इन्होंने भी दी बधाई : ऋषि बाबू की इस उपलब्धि पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष हरिनंदन पांडे, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, सचिव व कोच रामप्रवेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, सह-सचिव पुनीत जायसवाल, महती उग्रसुंडी सहित सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है