25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ और थाना प्रभारी को धमकी देने वाला नक्सली समर्थक गिरफ्तार

रमकंडा पुलिस ने शातिर अपराधियों के गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरोह में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है

रमकंडा. रमकंडा पुलिस ने शातिर अपराधियों के गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरोह में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अपराधी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों में राकेश विश्वकर्मा भी शामिल है. राकेश ने हाल ही में रमकंडा के अंचलाधिकारी (सीओ) अनिल रविदास और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया को जान से मारने की धमकी दी थी.थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुंटिया ने बताया कि 12 जुलाई को रमकंडा के अंचलाधिकारी अनिल रविदास ने उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी थी कि उन्हें मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी जा रही है. यही धमकी बाद में थाना प्रभारी को भी उसी नंबर से दी. जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला राकेश विश्वकर्मा भंडरिया के फकीराडीह गांव का रहने वाला है. वह पूर्व में नक्सली मामलों और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है.वह अभी भी लगातार समाज व प्रशासन पर नक्सली प्रभाव का भय दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश करता रहा है. बताया गया की 14 जुलाई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा अपने तीन साथियों के साथ रक्सी मोड़ के पास सुनसान इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे. लेकिन मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक फरार हो गया.गिरफ्तारी के दौरान राकेश विश्वकर्मा की कमर से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया. तीनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है.फरार अपराधी नागेंद्र यादव की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel