मझिआंव. यंग स्टार क्लब की बैठक स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में अशोक कमलापुरी की अध्यक्षता में शनिवार हुई, जिसमें नीरज कमलापुरी को 8वीं बार यंग स्टार क्लब का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. क्लब के महासचिव के रूप में वीर वीरेंद्र और टुकु कमलापुरी का चयन किया गया. साथ ही क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सूचित कमलापुरी और नितेश कमलापुरी का चयन किया गया. टिंकू तिवारी, दीपक मालाकार व उज्जवल कुमार को उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता व रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष, धनञ्जय सोनी, पवन कुमार, विवेक सोनी व ओम जायसवाल को सचिव, गुड्डू गुप्ता, भोला गुप्ता, अमित जायसवाल, शिवशंकर कमलापुरी व प्रीतम जायसवाल को संगठन मंत्री, गुंजन जायसवाल व राहुल जायसवाल को मीडिया प्रभारी, राज सोनी व सिद्धार्थ जायसवाल को पंडाल प्रभारी चुना गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है