23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के रास्ते मुंबई के लिए नयी ट्रेन आठ अप्रैल से

पलामू के रास्ते मुंबई के लिए नयी ट्रेन आठ अप्रैल से

पलामू झारखंड से मुंबई के लिए एक नयी ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जायेगी. इस संबंध में रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. ट्रेन का परिचालन आगामी आठ अप्रैल से होगा. धनबाद एलटीटी एक्सप्रेस 03379 और 03380 पलामू के रास्ते मुंबई तक का सफर तय करेगी. पलामू के इलाके में यह लातेहार, डाल्टनगंज और गढ़वा में रुकेगी. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर धनबाद से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सुबह 4:57 बजे पहुंचेगी. वहीं मुंबई से चलकर धनबाद जाने वाली ट्रेन रात 11 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. वहीं लातेहार रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 3:58 बजे और गढ़वा में सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी. जबकि मुंबई से वापसी के दौरान गढ़वा रोड में रात 10:10 बजे और लातेहार में 12:15 बजे पहुंचेगी. लगातार हो रही थी मांग : मुंबई के लिए ट्रेन को लेकर झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. एसोसिएशन ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को पत्र भी लिखा था. पहली बार पलामू से मुंबई तक के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है. रेल यूजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अभिषेक, सचिव नजर इमाम और कोषाध्यक्ष छोटी कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में धनबाद और पलामू के सांसद से कई बार मांग की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel