23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फांसी के फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

फांसी के फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

गढ़वा.

गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव में चार महीने की गर्भवती महिला की मौत मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतका पिंटू चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी (19 वर्ष) है. इस घटना के बाद मृतका के आक्रोशित परिजनों ने गढ़वा सदर अस्पताल के सामने शाम करीब पांच बजे शव रखकर एनएच-75 जाम कर दिया. हालांकि करीब 10 मिनट बाद जाम हटा लिया गया. घटना के संबंध में लड़की के दादा लखन चौधरी ने बताया कि पुष्पा देवी की शादी प्रेम-प्रसंग में इसी साल सात फरवरी को पिंटू चौधरी के साथ खोन्हर नाथ मंदिर में की गयी थी. इस दौरान उन लोगों की ससुराल के लोगों से कोई लेन-देन की बात नहीं हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में गाड़ी की मांग करने लगे. जब उन लोगों ने कहा कि वह गाड़ी देने से असमर्थ हैं. इसके बाद से लड़की का मायके आना-जाना बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि लड़की चार महीने की गर्भवती थी. दादा ने आरोप लगाया कि मंगलवार को पुष्पा के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए सात फीट की ऊंचाई पर गमछी बांधकर लटका दिया गया. इसकी सूचना उन्हें पुष्पा के ससुराल के पड़ोसियों से मिली. जबकि घटना के बाद पुष्पा का पति व सास-ससुर घर छोड़कर फरार हो गये.

मायके वालों ने ही फंदे से उतारा : घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वे लोग मृतका के घर पहुंचे, तो देखा कि पुष्पा फांसी के फंदे से लटकी हुई है. इसके बाद उसे उतार कर गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

शादी के पूर्व ही भगाकर लाया था पुष्पा कोमृतका के दादा लखन चौधरी ने बताया कि पिंटू चौधरी एवं पुष्पा देवी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पिछले साल अक्टूबर महीने में बिना शादी के ही पुष्पा को भगाकर पिंटू अपने घर ले गया था. फरवरी महीने में आपसी समझौता करके दोनों पक्षों द्वारा उसकी शादी खोन्हरनाथ मंदिर में करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से पिंटू चौधरी, उसका पिता शिवबचन चौधरी एवं उसकी मां टूकसी देवी दहेज की मांग को लेकर बार-बार परेशान कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया गया कि दहेज नहीं देने के कारण ही पुष्पा की हत्या की गयी है. उन्होंने पुष्पा के पति, सास व ससुर को प्रशासन से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel