24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक व टेंपो की टक्कर में में नौ लोग घायल

बाइक व टेंपो की टक्कर में में नौ लोग घायल

गढ़वा.

गढ़वा रंका मार्ग पर सोमवार को बाइक व टेंपो के टक्कर में टेंपो के चालक सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में टेंपो चालक गढ़वा थाना क्षेत्र के भदूमा गांव निवासी रामसागर उरांव का पुत्र वीरेंद्र उरांव, रमना थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र शिक्षानंद कुमार, राम प्रसाद राम का पुत्र राम लखन राम, उसकी पत्नी कलावती देवी, अमिताभ राम की पत्नी मधु कुमारी, पलामू जिले के परवा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी संजय राम की पत्नी राधा देवी, उसकी पुत्री शुक्रिया कुमारी, गढ़वा जिले के डंडइ गांव निवासी श्री राम भुईया की पत्नी मंजू देवी एवं बाइक सवार मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव निवासी विश्वेश्वर चंद्रवंशी का पुत्र आदित्य चंद्रवंशी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में राम लखन राम ने बताया कि उक्त सभी लोग महुलिया गांव निवासी लालजी भुईया के घर अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी लोग महुलिया मोड़ पर भदूमा गांव की ओर से आ रहे टेंपो से अपने घर जा रहे थे. उधर विपरीत दिशा से बाइक सवार आदित्य चंद्रवंशी अपने ससुराल मेदनी नगर से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान महूलिया मोड़ से आगे टेंपो तथा बाइक में टक्कर हो गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार लोगों सहित बाइक सवार भी घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel