गढ़वा.
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को नीलांबर-पीतांबर बहुउदेशीय सांस्कृतिक भवन, गढ़वा के सभागार में 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक निर्धारित किया गया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि चुनाव में नौ पदों के लिए नामांकन होना है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव के लिए एक, सह सचिव के लिए तीन तथा कोषाध्यक्ष की एक सीट के लिए चुनाव कराया जायेगा. नामांकन के लिए प्रपत्र 21 एवं 22 अप्रैल को दोपहर दो बजे से संध्या चार बजे तक गढ़वा जिला क्रिकेट संघ सह चुनाव अधिकारी के कार्यालय सहिजना रोड, प्रिंस सेनेटरी व पुराना नगर परिषद कार्यालय के पास से प्राप्त किया जा सकता है. जबकि नामांकन 23 एवं 24 अप्रैल तक दोपहर दो बजे से संध्या चार बजे तक गढ़वा जिला क्रिकेट संघ सह चुनाव अधिकारी के कार्यालय सहिजना रोड, प्रिंस सेनेटरी में दाखिल किया जा सकेगा. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 25 को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी करेंगे. उसके बाद वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. नामांकन वापसी 26 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगा. चुनाव सुबह 10 बजे से : श्री सिंह ने बताया कि चुनाव 28 अप्रैल को नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन के सभागार में सुबह 10 बजे से झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी राहुल ऋषि अधिवक्ता, सिविल कोर्ट गढ़वा की देखरेख में कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है