22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही बरतने को लेकर 14 पंचायतों को नोटिस

बीडीओ रसकेश सहाय ने प्रखण्ड के 14 पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना 2025 26 के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने को लेकर अंतिम नोटिस जारी किया है.

कांडी. बीडीओ रसकेश सहाय ने प्रखण्ड के 14 पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना 2025 26 के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने को लेकर अंतिम नोटिस जारी किया है.जिन पंचायतों को पत्र जारी किया गया है, उनमें कांडी, पतरिया, पतीला, सरकोनी, बलियारी, गड़ाखुर्द, खरौंधा, खुटहेरिया, शिवपुर, लमारीकला,चटनियां,मझिगांवा, डूमरसोता व हरिहरपुर शामिल है. जबकि दो पंचायत राणाडीह व घटहुआँ कला को इस पत्र से बाहर रखा गया है. बीडीओ ने अपने पत्र में कहा है कि उक्त योजना के तहत कांडी प्रखण्ड में 169 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन बार बार कहने के बाद भी आप लोगों द्वारा मात्र 12 एकड़ में योजना का आउटगोइंग किया गया है, जो अत्यंत ही खेदजनक है. योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति करते हुए कार्य प्रारंभ कराने के लिए कहा गया है. यदि लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है, तो कारण सहित प्रतिवेदन की मांग की है. लेकिन आपलोगों द्वारा न तो योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है और न प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जा रहा है. जो आपसबों की स्वेक्षाचारिता,मनमानेपन ब वरीय पदाधिकारी के आदेश के अवहेलना का धोतक है. बीडीओ ने सभी को अंतिम रूप से कहा है कि 17 मई तक लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को प्रगति दिखाएं अन्यथा की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध नही कराने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त को सूचित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel