धुरकी.
अबुआ आवास व पीएम आवास के ऐसे लाभुकों को प्रखंड प्रशासन की ओर से नोटिस दिया जा रहा है, जिनके खाते में राशि उपलब्ध करा दी गयी है और उन्होंने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया है. इन लाभुकों को चिह्नित कर प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इधर लाभुकों का कहना है कि वे बालू के अभाव में आवास का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. जबकि संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव आवास पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों को नोटिस थमा रहे हैं. बुधवार को कई लाभुको प्रखंड कार्यालय पहुंचे व बीडीओ जुल्फिकार अंसारी से मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी. परासपानी कला से मुलाकात करने आये आवास के लाभुकों ने बताया कि उन लोगों को आवास बनाने के लिए जो पैसे उपलब्ध कराये गये थे, उससे प्लिंथ तैयार कर मैटेरियल खरीद लिये गये हैं. पर बालू उपलब्ध नहीं होने से वे छत नहीं ढाल पा रहे हैं. वैध घाट से बालू लेकर आवास पूर्ण करें लाभुक : बीडीओइधर इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि प्रतिबंधित घाटों से बालू उठाना निषेध है. लाभुक वैध घाट से बालू खरीद कर आवास पूर्ण करें. जिन लाभुकों की समस्या है, इसके विषय में जिला के वरीय पदाधिकारियोंं को लिखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है