डंडई.
डंडई प्रखंड क्षेत्र के लवाहीकला गांव वार्ड नंबर-चार पत्थलाही टोला में दो व्यक्ति राजकुमार साव तथा बीडियो साव पर पीएचइडी विभाग द्वारा लगायी गयी सार्वजनिक जलमीनार पर कब्जा कर लेने का आरोप है. इसे लेकर रविवार को उक्त टोला के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण संजय कुमार, शिव कुमार साव, बुधाली साव, कोदू साव, चंद्रावती देवी, बुधनी देवी, कौलेश्वर साव, राजपति कुंवर व किशन साव ने बताया कि इस गर्मी में सरकारी जल मीनार का पानी राजकुमार साव तथा वीडियो साव ने रोक लिया है. इससे उनलोगों को पानी को लेकर भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति जलमीनार के पानी से खेतों की सिचाई कर रहें हैं. दोनों ने अपने घरेलू उपयोग के लिए इस जलमीनार से कनेक्शन कर लिया है. दोनों सरकारी पाइप में आनेवाले पानी को मनमाने तरीके से बार-बार बंद कर देते हैं. इससे उन लोगों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जब वे लोग इसका विरोध जताते हैं, तो उक्त दोनों द्वारा गाली गलौज किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक महीना से यह सब चल रहा है. इससे उन्हें पेयजल को लेकर बड़ी समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि उक्त दोनों लोगों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है