22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि कार्यों में पारदर्शिता बरतें अधिकारी : उपायुक्त

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मेराल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया

प्रतिनिधि, गढ़वा/मेराल.

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मेराल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने प्रखंड परिसर में उपस्थित किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण कर लाभान्वित किया और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेराल प्रखंड परिसर स्थित सरकारी गोदाम का अवलोकन किया.उन्होंने गोदाम में भंडारण की स्थिति, साफ-सफाई व समुचित प्रबंधन को लेकर गहन समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया .

कृषि पाठशाला के कार्यों में गति लाने का निर्देश

उपायुक्त श्री यादव ने कृषि विभाग की प्रमुख पहल कृषक पाठशाला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संचालक संस्था को सभी निर्माण एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नेनुआ मोड़ स्थित कृषि विकास भवन नामक खुदरा उर्वरक विक्रेता दुकान का अवलोकन किया. इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता, स्टॉक पंजी, दर सूची एवं वितरण प्रक्रिया की जांच की गयी. कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को किसानों की सुविधा के लिए पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया.

योजनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन

इसके उपरांत उपायुक्त श्री यादव ने प्रगतिशील किसान हरि प्रसाद के कृषि प्रक्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, टपक सिंचाई सेट, सेड नेट हाउस जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का अवलोकन किया.उन्होंने निर्देश दिया कि जिला के अन्य किसानों को भी इस तरह की योजनाओं का लाभ नियमानुसार दिया जाये .

छतरपुर पैक्स का निरीक्षण

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने चिरौंजिया मोड़ स्थित छतरपुर पैक्स का निरीक्षण किया.यहां डीसी ने बीज विनिमय योजना के तहत अनुदानित दर पर किसानों को वितरित किये जा रहे बीज की गुणवत्ता व प्रक्रिया की समीक्षा की.साथ ही पैक्स द्वारा की जा रही अन्य कृषि कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली. श्री यादव ने स्पष्ट किया कि कृषि इनपुट्स की सुलभता, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हित में हरसंभव प्रयास करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel