27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया की पहल पर पंचायत ने लड़की की शादी करायी

कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत नैनाबार निवासी स्वर्गीय अयोध्या रजवार की पुत्री की शादी पंचायत के लोगों के सहयोग हुई.

कांडी. कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत नैनाबार निवासी स्वर्गीय अयोध्या रजवार की पुत्री की शादी पंचायत के लोगों के सहयोग हुई. विदित हो कि लड़की के पिता की मृत्यु हो चुकी है. कोई भाई भी नहीं है. सिर्फ मां बिफनी कुंवर हैं. शादी में आ रही आर्थिक संकट पर मां बिफनी कुंवर ने सहायता के लिए पंचायत के मुखिया विजय राम से संपर्क किया. मुखिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिफनी कुंवर की बेटी अनिता कुमारी की शादी में सहयोग के लिए अपील की. इस अपील का सकारात्मक असर हुआ और लोगों के सहयोग से शुक्रवार को लड़की की शादी धूमधाम से संपन्न हो गयी. कुछ लोगों ने शादी के लिए उपहार स्वरूप सामान भी प्रदान किए. मुखिया विजय राम पत्नी रिंकी देवी व दर्जनों लोगों ने लड़की के घर पहुंचकर नगद 20 हजार व गोदरेज अलमीरा, कूलर, टेबल, कुर्सी, स्टील के बर्तन, लड़की का ट्रॉली बैग, लड़का व लड़की के लिए घड़ी दो पीस, लड़की की आठ पीस साड़ी, 11 किलो मिठाई आदि प्रदान कर लड़की की डोली को विदा किया. इस मौके पर बाबूलाल प्रसाद, तबरेज आलम, विनोद चंद्रवंशी, बुलेटन, अनिल पासवान, डॉक्टर अनिल, सुरेश कुमार, उदय राम, संतोष प्रसाद, विनय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे. इस शादी की पूरे पंचायत में चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel