25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवढोढा में गूंजे बम-बम भोले

सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर गढ़वा जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक शिवधाम शिवढोढा में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

प्रतिनिधि गढ़वा

सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर गढ़वा जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक शिवधाम शिवढोढा में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस अवसर पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने यहां पहुंचकर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गुंजायमान हो उठा.

पूर्व मंत्री ने श्रृंगार मंडली द्वारा आमंत्रित किये जाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मंडली को धन्यवाद देते हुए कहा कि सावन के इस पावन महीने में शिवधोड़ा जैसे ऐतिहासिक शिवालय में पूजा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. सावन माह भगवान शिव का विशेष प्रिय मास है, जिसमें देवघर से लेकर गढ़वा तक शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. उन्होंने यह भी कहा कि आस्था और श्रद्धा की यह परंपरा हमारी संस्कृति को मजबूत करती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. पूजा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुख्य पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक, बेलपत्र अर्पण व श्रृंगार किया गया. शिवढोढा परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. आयोजन को लेकर मंडली द्वारा सुरक्षा, सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया. इस अवसर पर सुमित पाल, सन्नी चंद्रवंशी, नंदु गौड़, राहुल सोनी, गोविंद गौंड, दिनानाथ पासी, अनिल कुठे चंद्रवंशी, सुनील कुमार रवि, सिकंदर प्रजापति, अंकित कुमार, संतोष मधोशिया, डॉ. वशिष्ठ कुमार, कौशल कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, विकास कुन विश्वकर्मा, अभिजीत यादव, कमल यादव, नीतिश कुमार, अनिकेत कुमार, नैतिक कश्याल, इंजित कश्यप, दीनानाथ गोंड और अजय अशोक केशरी प्रमुख रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel