22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

गढ़वा.

गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर मेराल थाना क्षेत्र के पचफेड़ी-धरनियां के समीप रविवार की रात करीब एक बजे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा घायल हो गया. मृतक मेराल थाना क्षेत्र के चटनिया गांव निवासी अजय उरांव का पुत्र अरविंद उरांव (19 वर्ष) बताया गया है. जबकि घायल बच्चा उसी गांव के रमेश उरांव का पुत्र अमित उरांव को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि अरविंद उरांव के एक रिश्तेदार को रविवार की सुबह में गढ़वा टाउन स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बाहर जाना था. अरविंद अपनी मोटरसाइकिल पर अपने रिश्तेदार एवं अमित उरांव को भी लेकर रात में गढ़वा स्टेशन गया था. वहां रिश्तेदार को स्टेशन पर छोड़कर अरविंद एवं अमित घर लौट रहे थे. इसी दौरान चटनियां गांव से दो किमी पहले धरनियां गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लेकिन रात होने के कारण समय पर उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. घायलावस्था में ही पैदल चलकर अमित उरांव घर पहुंचा और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल अरविंद उरांव एवं अमित उरांव को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक अरविंद उरांव की मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घाेषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel