गढ़वा.
कांडी थाना क्षेत्र के राजाघटहुवा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में स्व गणेश पासवान का पुत्र बिंदु पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बिंदु पासवान की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर विशु पासवान, उसकी पत्नी पार्वती देवी, दामाद गुड्डू पासवान, महेश पासवान, उसकी बेटी मंजू देवी व निभा कुमारी सहित गढ़वा थाना क्षेत्र के ऊंचरी मुहल्ला निवासी लल्लू पासवान का पुत्र चंद्रदेव पासवान, सुखदेव पासवान, अविनाश पासवान एकजुट होकर गाली-गलौज कर रहे थे. इस घटना को देखकर बिंदु पासवान ने अपनी पत्नी को गांव के मुखिया अरुण पासवान की पत्नी कौशल्या देवी को बुलाने भेज दिया. इसी बीच उक्त लोगों ने उसके घर में घुसकर चाकू व कुल्हाड़ी से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे कांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है