हरिहरपुर. स्थानीय उवि के प्रांगण में शुक्रवार को डायट रेहला की ओर से जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मवि हुरका, बांसडीह, हरिहरपुर, बतो खुर्द, मझिगांवा, उत्क्रमित उवि रपुरा, मेरौनी, डूमरसोता, उवि हरिहरपुर, आश्रम अवासीय उच्च विद्यालय मझिगांवा, जमा दो उवि परसोडीह व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांडी के कुल 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक, कल्पनाशीलता व पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देना है. मुख्य अतिथि एयर फोर्स के सेवानिवृत्त फ्लाइंग अफसर सुनील सिंह ने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक विकास होता है. ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि पेंटिंग के क्षेत्र में भी बेहतर अवसर प्राप्त कर बच्चे विद्यालय व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. उसके बाद सुनील सिंह ने व्यक्तिगत खर्च से मंगायी गयी किताबें शिक्षकों के बीच बांटी. इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न होने पर परिणाम घोषित किया गया. इन्हें किया गया पुरस्कृत : जल संरक्षण पर उवि हरिहरपुर की छात्रा आर्या व रीबी अंजलि को प्रथम, जैव विविधता पर जमा दो उवि परसोडीह के छात्र प्रिंस व रितेश कुमार को द्वितीय व केजीबीवी के अंजनी को जैव विविधता पर तृतीय पुरस्कार मिला. मवि हरिहरपुर की छात्रा सुमन व कुमकुम को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रथम, मवि हुरका के प्रेम ठाकुर व प्रतीक शुक्ला को जल संरक्षण के लिए द्वितीय व उत्क्रमित मवि बतो खुर्द के विवेक, राज रमन व मंजीत को जल संरक्षण पर चित्रांकन के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया. उपस्थित लोग : मौके पर प्रधानाध्यापक आदित्य प्र. गुप्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के शिक्षक अलाउद्दीन अंसारी, मदन कुमार, गोविंदा राम, शैलेश कुमार, परमानंद शर्मा, रविंद्र रजक, रोशनदीप टोप्पो, रंजीत कुमार, श्रीवत्स गर्ग, उमाकांत तिवारी, अनिल सिंह व किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है