23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर गंगा आरती का आयोजन

गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के अवसर पर मझिआंव प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी के टंकी घाट तट पर मुख्य अतिथि राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशव नारायण दास की उपस्थिति में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया.

मझिआंव. गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के अवसर पर मझिआंव प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी के टंकी घाट तट पर मुख्य अतिथि राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाल ब्रह्मचारी साधु बाबा केशव नारायण दास की उपस्थिति में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस मौके पर मां गायत्री एवं माता गंगा की पूजा अर्चना व आराधना की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन के साथ हुई. कर्मकांड गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह द्वारा सम्पन्न कराया गया. जबकि मुख्य यजमान के रूप में गायत्री परिवार के उप समन्वयक देवमुनि विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी फुलझरी देवी द्वारा माता गंगा व माता गायत्री की पूजा अर्चना व गंगा आरती की शुरुआत की गयी. संध्या के समय जैसे ही गंगा आरती प्रारंभ हुई, पूरा वातावरण भक्तिमय,श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत हो गया. दीपों की जगमगाहट और घंटियों की गूंज से कोयल नदी का तट एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मां गंगा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. इस अवसर पर जिला ट्रस्टी अच्युतानंद तिवारी द्वारा गायत्री जयंति एवं गंगा दशहरा के महत्व पर प्रकाश डाला गया. उपस्थित श्रद्धालुओं ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के निर्देशों का अनुपालन करने का सामूहिक संकल्प लिया. मौके पर युवा मंडल के जिला संयोजक वीरेंद्र सोनी,महिला मंडल प्रखंड संयोजक सुनीता चौरसिया, आनंद विश्वकर्मा,सुदेश्वर शर्मा, दिनेश पाल,रामविलास प्रसाद, पारसनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सोनी (बबलू) ,)अशोक चौरसिया, अशोक गुप्ता, विजय साहू बंजारी, नंदलाल प्रसाद प्रजापति, बबलू कमलापुरी ,बेचन राम,सुनील विश्वकर्मा ,उमंग, वीरेंद्र प्रसाद,धनंजय सोनी ,संजय कमलापुरी, शोभा जयसवाल,सारो देवी, रिंकी देवी एवं गायत्री परिजन समेत सैकड़ों की संख्या में महिला एवम पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel