बड़गड़. बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नावाटोली एवं स्तरोन्नत उच्च विद्यालय बोडरी में छात्रों के नामांकन एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया विभागीय लापरवाही के कारण एक माह से बाधित है. इस कारण छात्रों सहित उनके अभिभावक परेशान हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पीतांबर सिंह एवं रंजीता देवी द्वारा जारी आवेदन के अनुसार, विद्यालयों के बच्चों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए दाखिला पंजी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर के लिए बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था. सत्यापन के बाद प्रमाण पत्र तो मिल गया, लेकिन दाखिला पंजी विद्यालय को वापस नहीं किया गया. दाखिला पंजी वापस नहीं होने से प्रमाण पत्र का कार्य रुका हुआ है स्तरोन्नत उच्च विद्यालय बोडरी की प्रधानाध्यापिका दीपमाला टोप्पो ने बताया कि विद्यालय के दो बच्चों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए दाखिला पंजी 1 जुलाई 2025 को बीआरसी के माध्यम से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भेजा गया था. प्रमाण पत्र मिल चुका है, लेकिन दाखिला पंजी की वापसी नहीं होने से लगभग 10 बच्चों का नामांकन एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य रुका हुआ है. प्राथमिक विद्यालय नावाटोली के प्रधानाध्यापक सुदेश्वर सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय का दाखिला पंजी छात्रा सुषमा कुमारी के मूल प्रमाण पत्र में प्रति हस्ताक्षर के लिए 25 जून 2025 को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया था, जो आज तक वापस नहीं हुआ है. इस कारण पोषक क्षेत्र के कई बच्चे नामांकन से वंचित हैं. कार्यालय में पंजी सुरक्षित है : बीइइओ इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्र ने बताया कि दाखिला पंजी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में काउंटर साइन के लिए भेजा गया है. कार्यालय में पंजी सुरक्षित है और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विद्यालय को लौटा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पत्र संख्या 137, दिनांक 3 जुलाई 2025 के माध्यम से विद्यालय को सूचना दी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है