खरौंधी.
खरौंधी प्रखंड में अबुआ आवास लाभुकों को अब एक भी किस्त नही मिलने की खबर फैलने के बाद लाभुकों एवं पंचायत सचिवालय मे कार्यरत लोगों मे हड़कंप है. गत दिनों प्रखंड कार्यालय के द्वारा प्रखंड की नौ पंचायतों मे वित्तीय वर्ष 2024 -25 मे अबुआ आवास के लिए 1843 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. वहीं पंचायतों ने 1918 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करा दिया था. सबसे अधिक खरौंधी पंचायत में 292 लाभुकों का टारगेट था. पर यहां 357 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया था. इसके बाद अरंगी पंचायत के 79 अबुआ आवास लाभुकों को पहली किस्त दी गयी. जबकि खरौंधी पंचायत के 89 लाभुकों को, मझिगांवा पंचायत के 118 लाभुकों को, राजी के 24 लाभुकों तथा सिसरी पंचायत के 127 लाभुकों को प्रथम किस्त का पैसा मिला. इस तरह कुल 437 लाभुकों को पहली किस्त की राशि मिली. जबकि चंदनी, करिवाडीह, कूपा एवं सूंडी पंचायत मे एक भी अबुआ आवास लाभुकों को एक भी पैसा नहीं दिया गया. अब जिला कार्यालय से अबुआ आवास लाभुकों को राशि नहीं दिये जाने की खबर मिलने से अबुआ आवास के लाभुक असमंजस में हैं. दरअसल इन लाभुकों ने हजारों रुपये पंचायत मे कार्यरत लोंगों पर खर्च किये थे. इधर उप प्रमुख देवदत प्रसाद ने बताया कि अगर किसी पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती गई है, तो उनपर जांच कर कारवाई की मांग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है