केतार.
केतार प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें अबुआ आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई लाभुकों ने आवास निर्माण की राशि प्राप्त करने के बावजूद अब तक कार्य शुरू नहीं किया है. प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 190 लाभुकों को तृतीय किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी थी. लेकिन अब तक केवल 72 लाभुकों ने ही आवास का निर्माण कार्य पूरा किया है. शेष लाभुकों को कई बार नोटिस जारी किये जाने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 471 लाभुकों को प्रथम किस्त दी गयी है. इनमें से केवल 199 लाभुकों ने ही प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूरा किया. शेष लाभुकों को दो बार नोटिस देने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने पर बीडीओ ने चेतावनी दी कि यदि वे जल्द कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा. उपस्थित लोग : बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पाल, अनूप कुमार, पंचायत सचिव आदित्य कुमार, राम सुरेश राम, पंचायत सहायक राजकिशोर सिंह, कुंदन प्रसाद, भोला पासवान, विकास पाल व जितेन्द्र राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है