25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉफी विद एसडीएम में पंचायत प्रतिनिधि हैं आमंत्रित

कॉफी विद एसडीएम में पंचायत प्रतिनिधि हैं आमंत्रित

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस बुधवार अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है. संजय कुमार ने कहा कि 24 अप्रैल को पूरे देश भर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाता है, जो कि इसी सप्ताह है. इसलिए इस सप्ताह के कॉफी विद एसडीएम में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य व मुखिया में से जो जन प्रतिनिधि इच्छुक होंगे, वे इस संवाद कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि के लिए समन्वित प्रयास किये जाने की आवश्यकता है. चूंकि पंचायती राज संस्थाएं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से सीधे तौर से जुड़ी हैं, इसलिए जिले के विकास में उनका महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने बताया कि इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी उन समस्याओं को सुना जायेगा, जो अनुमंडल प्रशासन के स्तर से हल की जा सकती हों, साथ ही उनके सकारात्मक सुझावों को भी सुना जाएगा.इसलिए उन्होंने संबंधित पंचायत राज प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर बुधवार 23 अप्रैल को 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या भी है, इसलिए गढ़वा में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त कैसे बनाया जाये, संवाद कार्यक्रम के दौरान इस पर भी परिचर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel