गढ़वा. चिनिया के रानीचेरी गांव निवासी मो यासीन अंसारी ने उर्दू मध्य विद्यालय रानीचेरी के पारा शिक्षक व उनके चाचा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षक मो इरफान मंसूरी हमेशा विद्यालय में हाजिरी बनाकर गायब रहते हैं और इस दौरान दूसरे काम करते हैं. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को उपायुक्त के जनता दरबार में आवेदन दिया था. इसके आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गयी है. इससे आक्रोशित होकर शनिवार को इरफान मंसूरी व उसके चाचा अजीम मंसूरी ने उनको रानीचेरी नदी के पास उन्हें रोका और उपायुक्त से शिकायत करने के लिए गाली-गलौज करते हुए कहा कि वे 2026 को नहीं देख पायेंगे. साथ ही यह भी कहा कि वे पहले भी विद्यालय से गायब रहने की शिकायत पदाधिकारियों से किये थे, लेकिन उनका कुछ नहीं बिगड़ सका है. यासीन अंसारी ने कहा है कि वे इस घटना के बाद से काफी भयभीत हैं, उनके साथ किसी भी तरह की घटना को वे लोग अंजाम दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है