22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएचएमएस व एमडी होम्योपैथी में नामांकन की अनुमति

बीएचएमएस व एमडी होम्योपैथी में नामांकन की अनुमति

गढ़वा.

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च अस्पताल गढ़वा को शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग, नयी दिल्ली द्वारा स्नातक स्तर पर बीएचएमएस और स्नातकोत्तर स्तर पर एमडी होम्योपैथी में नामांकन की अनुमति मिली है. ज्ञात हो कि देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च अस्पताल बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई के रूप में संचालित हो रहा है. यहां स्नातक स्तर पर बीएचएमएस कि पढ़ाई वर्ष 2010 और स्नातकोत्तर स्तर पर एमडी होम्योपैथी की पढ़ाई वर्ष 2023 से संचालित हो रही है. सत्र 2025-26 के लिए बीएचएमएस में 50 एवं एमडी होम्योपैथी के सभी विषय में 24 सीट पर नामांकन की मान्यता प्रदान की गयी है. झारखंड एवं बिहार में यह प्रथम होम्योपैथिक कॉलेज है, जिसे आयोग ने तीन जून 2025 को अनुमति पत्र प्रदान दिया है. स्वीकृत सीटों की संख्या में कम से कम 15 सीट पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन का प्रावधान किया गया है. वहीं 85 प्रतिशत सीट झारखंड राज्य के कोटा के तहत काउंसलिंग के जरिये निधार्रित है. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ केशवेन्द्र कुमार तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह व कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है.

पाठ्यक्रम शुल्क में की गयी है कमी : झारखंड प्रदेश एवं गढ़वा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि एमडी होम्योपैथी पाठ्यक्रम की पढ़ाई केवल देवकी महावीर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च अस्पताल में संचालित हो रही है. इस क्षेत्र के लोगो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बीएचएमएस एवं एमडी होम्योपैथी पाठ्यक्रम शुल्क में कमी की गयी है. उक्त पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के बीएचएमएस में नामांकन के लिए नीट यूजी एवं एमडी होम्योपैथी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑल इंडिया आयुष पोस्ट-ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel