मझिआंव.
मझिआंव थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप पर सात गाय-बैल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि मझिआंव थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक तपेश कुमार तथा सशस्त्र बलों के जवान बुढ़ीखांड नामक स्थान पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एक सफेद रंग का पिकअप वाहन (बीआर 26 के 7787) में गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से लाद कर ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोक कर तलाशी के दौरान पाया गया कि सभी पशुओं का मुंह बांधा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने इसमें शामिल वाहन चालक बुढ़ीखांड गांव निवासी बसंत पासवान का पुत्र गौतम कुमार एवं अधौरा गांव निवासी नसरुद्दीन खान का पुत्र शबील खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सात पशुओं को बूचड़खाना औरंगाबाद ले जा रहे थे. अभियुक्तों ने बताया कि इसमें एक अन्य अभियुक्त भी शामिल है जो बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण गांव निवासी हनीफ अंसारी का पुत्. पप्पू अंसारी है. वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त करते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध मझिआंव थाना कांड संख्या 91/25 के तहत प्राथमिक दर्ज की है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है