21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहरपुर में आयोजित किया गया पौधारोपण

हरिहरपुर मध्य विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हरिहरपुर. हरिहरपुर मध्य विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार तथा औषधियुक्त पौधे लगाये गये. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि यह भावी पीढ़ी के लिये स्वच्छ वायु व हरित वातावरण सुनिश्चित करता है. सभी छात्रों व शिक्षकों को इसे एक सतत् अभियान के रूप में लेना चाहिये. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्रों व कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने पौधों की देखरेख तथा पौधा को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. इस मौक़े पर उपस्थित शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, चन्दन सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नंद बिहारी सिंह, ज्योति देवी, सूर्य प्रकाश मौजूद थे.

1600 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण

रंका. सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये साइकिल को बीडीओ शुभम बेला टोपनो और प्रमुख अनुभा सिंह ने 16 सौ स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया. इस मौके बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने सभी बच्चों को प्रतिदिन साइकिल से स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जिनका घर विद्यालय से दूर है. उन बच्चों को लिये सरकार द्वारा साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. ताकि बच्चे प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आयें. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें और आगे बढ़ें. प्रमुख अनुभा सिंह सभी विद्यार्थियों को साइकिल से सुरक्षित तरीके से स्कूल आने की बात कही. इस मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी पंकज तिवारी एवं भाजपा नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel